विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में फैला है भ्रष्टाचारः असित यादव
नोएडा। समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तहत आज सेक्टर-39 स्थित डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी गौतमबुद्ध नगर असित यादव व योगेश यादव शामिल हुए। छात्रों को समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। जिला प्रभारी असित यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक और कौशल प्रशिक्षण के लिए विशेष प्रबंध किए थे। विश्वविद्यालय का निर्माण एवं संचालन एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी, कौशल मिशन के माध्यम से छात्रों नौजवानों को सशक्त एवं रोजगार के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की सरकार ने कार्य किया। सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेजों में पिछड़े व वंचित वर्ग के लिए विशेष अवसर की व्यवस्था भी हुई थी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा छात्र संघ को मजबूती देने का काम किया है। 
समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अवाना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की फीस पर कोई नियंत्रण नहीं है। परीक्षा प्रणाली को सेमेस्टर में बदल कर छात्रों से कई गुना फीस वसूली जा रही है। प्राइवेट विद्यालय की फीस इतनी महंगी है कि गरीब, मजदूर, किसान के बच्चे शिक्षा नहीं पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तहत पूरे सप्ताह जिले के छात्र व छात्राओं को जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी सुनील चैधरी, डॉ. अनुराग यादव, ओमपाल राणा, देवेंद्र गुर्जर, राहुल यादव, सुमित अंबावता, कवित गुर्जर, भगत सिंह यादव, अमित बैसौया, भावेश यादव, प्रिंस यादव, वसीम खान, निखिल बैसौया, अंजु कुमारी, पंकज कुमार, आसिफ अंसारी, मौ. तसलीम, कोमल कुमारी, आकाश अवाना, आशु नागर, जेके भाटी, सत्यवीर अवाना सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता छात्र मौजूद रहे।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *