गाजियाबाद। सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, ईस्ट आॅफ लोनी रोड़ हर वर्ष की भाँति 5 सितम्बर को डाॅ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर जूनियर कक्षाओं में पढ़ाया। इसी तरह से प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, उप-प्रधनाचार्य आदि सभी का काम भी विद्यार्थियों ने बहुत जिम्मेदारी व अनुशासन के साथ निभाया। सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल लोनी रोड़ में छात्रा-छात्राओं व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रशासक शशिकान्त भारती ने कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ॰ सर्वपल्ली राधकृष्णन भारतीय सँस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे। वे स्वतन्त्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भी रहे। राजनीति मंे आने से पूर्व उन्होंने अपने महत्वपूर्ण 40 वर्ष शिक्षक के रूप में व्यतीत किये। उन्होंने अपना जीवन व्यक्तिगत नाम से नहीं अपितु शिक्षक समाज को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से मनाने की इच्छा व्यक्त की। इसीलिए उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। अन्य कार्यक्रम में सिद्धार्थ इन्टरनेशनल ग्रुप की ओर से इस वर्ष का गोस्वामी आर॰सी॰भारती का स्मृति सम्मान पत्र पूर्व शिक्षक ;दिल्ली सरकार, प्रशासक, खिलाड़ी एवं प्राकृतिक चिकित्सक डाॅ॰ सुरेन्द्र पाल वर्मा को दिया गया। डाॅ॰ वर्मा शशि पब्लिक स्कूल के निर्देशक हैं। अन्य कार्यक्रम में भारत रत्न’’ सर्वपल्ली डाॅ॰ राधकृष्ण अवार्ड एवं सम्मान समारोह का आयोजन इन्डिया इन्टरनेशनल सैन्टर लोधी रोड़ नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के कई शिक्षाविदों को आध्ुनिक शिक्षा के विकास पर सराहनीय कार्यों पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सांपला, कृषि राज्यमंत्री, भारत सरकार एवं कंवलजीत सहरावत, मेयर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत से किया। इस वर्ष 2018 का विशेष सम्मान सिद्धार्थ इन्टरनेशनल; ए गु्रप आॅफ एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, दिल्ली/एन॰सी॰आर॰ के प्रबन्ध निदेशक सिद्धार्थ कुमार भारती को उनके सराहनीय शिक्षण विकास पर लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड-2018 से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र मलिक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधनाचार्य रविकान्त भारती व विद्यालय की मुख्य सलाहकार सुमन नहारिया, त्रिभुवन तिवारी, सुनीता पांचाल, डोरी लाल गोस्वामी, अशोक कुमार पुरी, नीलिमा आर्थर, शोभना आदि भी उपस्थित रहे।