आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग़ाज़ियाबाद में आज नए छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री ए. के. शर्मा, महाप्रबंधक, श्रीराम पिस्टन, कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ अतुल कुमार जैन तथा डायरेक्टर डॉ एस. आर. पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज की छात्रा शगुन मिश्रा, पूजा देवी और शिखा मिश्रा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ० एस० आर० पाण्डेय ने विद्यार्थियों को अनुशासन तथा नियमित रूप से क्लासेस में उपस्थित रहने की सलाह दी तथा कोर्स से सम्बंधित नियमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीराम पिस्टन कंपनी के महाप्रबंधक श्री ए० के० शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों के लिए छात्रों को अपडेट रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा का समय है जिसमें अपने-आप को बेहतर से भी बेहतर बने रहने के लिए प्रयासरत रहना होगा। उन्होंने छात्र -छात्राओं को सिस्टम ओरिएंटेशन के बारे में बताया, साथ ही वैल्यू सिस्टम से शिक्षक-छात्रों के संबंधों को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र उनकी बातों को जिज्ञासापूर्वक ध्यान से सुन रहे थे। कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ० अतुल कुमार जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कठिन-परिश्रम को जीवन में सफलता की कुंजी बताया तथा शिष्टाचार का जीवन में महत्व बताया। छात्रों को अपने माता-पिता तथा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए तथा जीवन के उच्चतम नैतिक मूल्यों को प्राप्त करने के प्रति हमेशा अग्रसर रहना होगा। उन्होंने बताया कि आप आधुनिक समाज तथा देश निर्माण का प्रमुख अंग हो। आपको भयमुक्त, समृद्ध समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज की डीन एकेडिमिक अनीता मुदगल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।