विद्या भारती स्कूल में राज्यस्तरीय अणुव्रत गीत-गायन प्रतियोगिता आयोजित

गाजियाबाद। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के विद्या भारती स्कूल, सूर्यनगर में अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय अणुव्रत गीत-गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद के 20 विद्यालयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिकता का संदेश देने का प्रयास किया गया।
प्रतियोगिता को चार भागों में विभाजित किया- सीनियर ग्रुप, सीनियर एकल, जूनियर गु्रप, जूनियर एकल। कार्यक्रम के संयोजक रमेश काण्डपाल ने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता चैन्नई में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी संगीत में रुचि रखते हैं उनमें आध्यात्मिक, शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास अधिक होता है। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता है। अणुव्रत न्यास द्वारा प्रद्त अणुव्रत गीतों को लयबद्ध किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर डाॅ. सिसोदिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की संगीत में रुचि उत्पन्न होती है एवं इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिएं। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजूषा जोशी ने कहा कि अणुव्रत की गीत गायन प्रतियोगिता द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का प्रवाह एक सार्थक प्रयास है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अमित कौशिक, उमाशंकर एवं विनय प्रसन्ना रहे। समूह गीत (वरिष्ठ वर्ग) गायन एवं जूनियर समूह (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम स्थान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। एकल वर्ग (वरिष्ठ) में विद्या भारती स्कूल एवं (कनिष्ठ) में डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रमेश कांडपाल व विमल गुनेचा ने किया। इस अवसर पर अणुव्रत न्यास के नेशनल कन्वीनर वी.वी. डागा, श्री गोपाल शर्मा, नरेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य प्रबन्धक विद्या भारती स्कूल, प्रदीप घोष, ब्रिज बिहारी, अजीत कुमार वर्मा एवं मनीष कुमार उपस्थित रहे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *