मेवाड़ में ‘बारहवां प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह’ आयोजित
दिल्ली-एनसीआर के 52 स्कूलों के 1536 बच्चों ने मचाई धूम
देशहित के लिए बच्चों में संस्कार प्रबल बनाएं- महापौर आशा शर्मा
प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना ही मेवाड़ का मकसद- डाॅ. गदिया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में ’प्रतिभा-2018’ नाम से बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद जयंती पर आयोजित बारहवें प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में हुईं नौ प्रतियोगिताओं में दस स्कूलों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा, इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने विजेताओं को नकद राशि, ट्राॅफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
अंतिम दिन एकल गायन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियागिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से श्रेष्ठ कला प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतियोगियों को चेयरमैन अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि महापौर आशा शर्मा ने कहा कि विदेशों में और सबकुछ मिल जाता है, मगर संस्कार केवल हिन्दुस्तान में ही मिलते हैं। हम अपने संस्कार बच्चों में इस कदर प्रबल करें कि वे देशहित व समाजहित में काम आएं।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में बच्चे को पैदा होने से पहले ही मां के गर्भ में संस्कार मिल जाते हैं। गांव-देहात के बच्चे ज्यादा संस्कारी व प्रतिभावान होते हैं। बस उन्हें मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की तरह का मंच नहीं मिलता। उन्हें मंच मिले तो वे देश, समाज व अपने मां-बाप का नाम खूब रोशन कर सकते हैं। उन्होंने मेवाड़ में आयोजित होने वाले समाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व जयंतियों के आयोजन की खूब सराहना की। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि प्रतिभा-2018 समारोह में इस बार दिल्ली-एनसीआर के 52 स्कूलों के 1536 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दस सालों में 26544 से अधिक विद्यार्थियों को मेवाड़ अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए एक समर्थ मंच प्रदान कर चुका है। उनका यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के पास 75 करोड़ युवा हैं। इनमें देशभक्ति व समाज के प्रति संवेदनशीलता का भाव पैदा करना होगा। तभी देश विकसित व खुशहाल होगा। 
इससे पूर्व डाॅ. गदिया, आशा शर्मा व डाॅ. अलका अग्रवाल ने दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाए। समारोह का कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया। 
घोषित परिणाम-
एकल गायन प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन स्कूल की मउमिता घोष प्रथम, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की भावना लठवाल द्वितीय, नूतन विद्या मंदिर की मेघाश्री बासु तृतीय रहीं। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की अर्चिता को चेयरमैन अवार्ड दिया गया। समूह गान प्रतियोगिता में खुशी एंड हिमानी ग्रुप पहले, कुणाल एंड ग्रुप दूसरे व संजना एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्मृति सिन्हा प्रथम, युवराज गिरि द्वितीय एवं अमन यादव तृतीय रहे। एकल नृत्य में मधु पहले, संस्कृति दूसरे व सयंतिका राॅय तीसरे नंबर पर रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में निशि शर्मा एंड ग्रुप ने पहला, ऐश्वर्या एंड ग्रुप ने दूसरा व संजना एंड ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *