
पहले दिन 39 स्कूलों के 2146 बच्चों ने दिखाया हुनर
सात प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
गाजियाबाद, साहिबाबाद व नोएडा के स्कूल छाये




वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’काश्मीर समस्या का समाधान सेना के बल पर या सौहार्द्र के बल पर’ था। बच्चों ने इसके पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क देकर अपनी बात को साबित करने का प्रयास किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को दो टाॅपिक दिए गए- ’स्वच्छ भारत और बेटियां।’ बच्चों ने खूबसूरत स्लोगन लिखे। देर शाम सात प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। निबंध प्रतियोगिता में 
दीप मैमोरियल पब्लिक स्कूल की सुहानी जोशी पहले, केडीबी पब्लिक स्कूल की मेघना सिंह दूसरे व विद्या भारती स्कूल सूर्य नगर की अदिति ध्यानी तीसरे स्थान पर रही। दयानंद विद्यापीठ गोविन्द्रपुरम की संजना श्रीवास्तव को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान चैहान पहले, शैफाली शर्मा दूसरे व नियति त्यागी तीसरे स्थान पर रहे। महिन को चेयरमैन अवार्ड देने की घोषणा की गई है। मेंहदी प्रतियोगिता में सुशीला गल्र्स इंटर काॅलेज की कीर्ति निषाद प्रथम, पीसी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल की प्रियंका पाल ़िद्वतीय व ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल की साक्षी मिश्रा तृतीय रही। नेहा व अरीबा सैफी को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीप मैमोरियरल स्कूल की यशस्वी रैना पहले, पाखी दूसरे व महर्षि दयानंद विद्यापीठ के दुर्गेश तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। हर्षित मिश्रा, अदिति सोनिल व मेघना चंदोला को चेयरमैन अवार्ड से नवाजा जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता में धु्रव शर्मा प्रथम, कनिका द्वितीय व साक्षी जैसवाल तृतीय स्थान पर रहे। सृष्टि भारती व सुप्रिया को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त की सुबह नौ बजे से होगा। सभी विजेताओं को समारोह की मुख्य अतिथि गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा व मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया पुरस्कार वितरित करेंगे। पुरस्कार में नकद राशि, ट्राॅफी और सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

