रोटरी क्लब सफायर के तत्वावधान में पोलियो उन्मूलन शिविर का आयोजन

बड़ी संख्या में बच्चों को पिलायी गयी ज़िन्दगी की दो बूंद
गाजियाबाद। स्थानीय कविनगर स्थित तिरुपति हॉस्पिटल परिसर में रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर के तत्वावधान में पोलियो कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौेके पर बड़ी संख्या में बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पोलियो दवा पिलाई गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि पोलियो की जानलेवा बीमारी को अगर बचपन में ही नियंत्रित कर दिया जाये, तो बडे़ होने पर बच्चों को जोखिम से बचाया जा सकता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब के निदेशक रोटेरियन आलोक गर्ग ने कहा कि पोलियो उन्मूलन का यह अभियान वास्तव में काबिले तारीफ है। इस अभियान के चलते इस लाइलाज बीमारी पर विजय प्राप्त कर ली गयी है। भविष्य में इस बीमारी पर नजर रखने की जरूरत है। इसी क्रम में रोटरी क्लब की अध्यक्ष निशा गर्ग ने कहा कि हमारा उद्देश्य निःस्वार्थ मानव सेवा करना है। अपने इस उद्देश्य पर चलकर हमारी संस्था दिन-प्रतिदिन सफलता के सोपान पर चढ़ रही है। इस कैम्प को सफल बनाने मंे सचिव आशिमा जैन, राधा गोयल, सुनीता अग्रवाल, राखी बंसल, अमिता गर्ग, साक्षी गोयल, रचना चावला, अनु गर्ग, अंजलि गुप्ता, आशिमा गोयल का विशेष योगदान रहा।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *