नई दिल्ली। दादरी मोब लिंचिंग प्रकरण और समप्रदायिक एकता की बड़ी घटनाओं को जोड़कर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म द ब्रदरहुड स्वतन्त्रता दिवस पर रिलीज होगी। इससे पहले 11 अगस्त को टाटा स्काई पर भी फ़िल्म के चार स्पेशल प्री-व्यू होंगे। फ़िल्म के निर्देशक और पत्रकार पंकज पाराशर ने बताया कि फ़िल्म को अपीलेट ट्रिब्यूनल ने पास किया है। फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। डॉक्यूमेंट्री दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितम्बर 2015 की रात गौ मांस का सेवन करने के शक में अखलाक नामक व्यक्ति की हत्या पर आधारित है। आजकल पूरे देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। फ़िल्म यह भी बताती है कि जिन इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वहां हिन्दू और मुसलमानों के बीच परस्पर घनिष्ठ रिश्ते हैं। लोग एक-दूसरे के बिना को रीति-पूरे नहीं करते हैं। लोगों का कहना है कि केवल राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए पार्टियां ऐसी घटनाओं को तूल दे रही हैं। पंकज पाराशर ने बताया, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म यूट्यूब पर रिलीज होगी। इससे पहले टाटा स्काई 11 अगस्त को चार बार विशेष प्रसारण होगा।