गणेश अस्पताल ने मनायी अपनी स्थापना की 22वीं वर्षगांठ

जनसेवा में निजी अस्पताल भी आगे आएं – डाॅ. दीपा

गाजियाबाद। गणेश अस्पताल नें अपना 22वां स्थापना दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी निःशुल्क चिकित्सा षिविर लगाकर मनाया। अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन जिला एमएमजी अस्पताल की सीएमएस डाॅ. दीपा त्यागी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण गरीब लोगों के लिए इलाज कराना कठिन होता जा रहा है। अगर निजी अस्पताल भी मानवीय दृष्टि से आम जनता के लिए सस्ता इलाज उपलब्ध कराएं तो यह सच्चे अर्थों में समाज सेवा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर गंभीरता से कार्य कर रही है पर निजी अस्पतालों का सहयोग भी इसमें आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गणेश अस्पताल की तरह अन्य अस्पतालों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। दिन भर चले शिविर में कुल 236 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। गणेश अस्पताल की सीएमडी डाॅ. अर्चना शर्मा ने बताया कि अस्पताल समय-समय पर सुदूर क्षेत्रों में जाकर ऐसे शिविर लगाकर गरीबों का निःशुल्क इलाज करता रहता है। अस्पतालों के सीईओ और एमडी डाॅ. प्रतीक शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों की आवश्यक जांचें भी निःशुल्क की गयीं। डायरेक्टर डाॅ. मोनिषा शर्मा ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कीे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *