मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित
मोनिका-शिवानी मिस और निखिल-अंकुर मिस्टर फेयरवेल चुने गए
गाजियाबाद। मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट के विदाई समारोह में एलएलबी पंचवर्षीय की मोनिका रावत एवं एलएलबी त्रिवर्षीय की शिवानी चैधरी मिस फेयरवेल और पंचवर्षीय के निखिल व त्रिवर्षीय के अंकुर मिस्टर फेयरवेल चुने गए। जबकि वकार मिस्टर स्पीकर घेषित किये गए। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया। 
वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के आॅडिटोरियम में आयोजित विदाई समारोह में मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों से कहा कि जिंदगी में घोड़े की तरह काम करना और लोगों से साधु की तरह व्यवहार करना। आज अदालतों में न्याय पाना बहुत महंगा हो गया है। गरीबों और मजलूमों के लिए न्याय पाना तो दूर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में मुकदमा लड़ना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट से विदा ले रहे छात्रों को नसीहत दी कि इन गरीब व मजलूमों के हकों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहना। कम फीस लेकर भी अधिक मेहनत कर न्याय दिलाना। उन्होंने कहा कि विनम्र व ईमानदार रहकर स्वयं काम करने की आदत डालना। खुद मुकदमा लड़ना सीखना। अदालतों के दलाल मत बनना। बैसाखी के सहारे आप बड़े अच्छे वकील नहीं बन सकोगे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ से जो कुछ भी छात्रों ने सीखा, उसका इस्तेमाल जरूर करना। ये बातें उनकी जिंदगी में बहुत काम आएंगीं। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों का रोल माॅडल बनें। मेवाड़ से जाने के बाद आते रहें। जूनियर्स को अपने अनुभवों का लाभ दें। उन्हें प्रेरित कर समाज व देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते रहें। 
समारोह में सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव बताए। उन्होंने मेवाड़ में शिक्षा पाने को जीवन का स्वर्णिम अवसर बताया। बताया कि मेवाड़ समाज व देश को वकील नहीं एक आदर्श वकील देने का बीड़ा उठाए हुए है। हम एडवोकेट नहीं आदर्श एडवोकेट बनकर जा रहे हैं। विदाई समारोह में मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षकगण व विद्यार्थी काफी संख्या में मौजूद थे। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *