गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रबंधन विभाग एवं गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से ‘एडवांस एक्सल टैक्निक’ पर आाधारित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एबीईएसईसी संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, निदेशक प्रो. गजेन्द्र सिंह, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.के. सिंघल एवं गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के निदेशक विनय गुप्ता ने दीप जलाकर किया। इस कार्यशाला को इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञ श्रीयश नवल एवं डाॅ. अजय सिंह ने संचालित किया। लगभग 25 व्यक्तियों ने जो कि विभिन्न कम्पनियों जैसे सुकृति उद्योग, श्रीराम पिस्टन, आई.टी.सी.एल., यूनिकेम से संबंधित थे, ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।