मेवाड़ में प्रबंधन विभाग का विदाई समारोह आयोजित

राहुल मिस्टर तो मोनिका बनी मिस फेयरवल

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के आॅडिटोरियम में प्रबंधन विभाग के आयोजित विदाई समारोह में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने खूब रंग जमाया। एक से एक आकर्षक प्रस्तुति देकर सबका खूब मन मोहा। विदाई समारोह में राहुल मिस्टर और मोनिका रावत मिस फेयरवल चुनीं गईं।
इस अवसर पर मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि जो कुछ भी विद्यार्थियों ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षा ग्रहण की, उसका समाज व देश हित में सही इस्तेमाल करना। आपको शिक्षा ही करियर व देश के विकास में अधिक सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अनेक उपयोगी टिप्स भी दिये। ताकि वे जब करियर बनाने जायें तो इनका सही उपयोग कर सकें। डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा व शिक्षकों का सम्मान करना कभी नहीं भूलना चाहिये। जो बातें बड़ों से मिली हैं उनका सही पालन करना उनकी जिम्मेदारी है। अच्छी बातें जो मेवाड़ में सीखी हैं, वे विद्यार्थियों के बहुत काम आएंगीं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। समारोह में विद्यार्थियों ने गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, चुटकुले, मिमिक्री आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अलावा मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में बिताये दिनों के अनुभव भी बांटे। उन्होंने अपने शिक्षकों व मेवाड़ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। प्रबंधन विभाग के प्रभारी डाॅ. आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों से कहा कि वे जीवन में कभी निराश न हों, जो भी उनके शिक्षकों ने उन्हें सिखाया है, उन्हें अमल में लायें। अंत में वरिष्ठ प्राध्यापक एसबी मुखर्जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *