वैश्य फाउंडेशन ने सौ पौधे रोपकर दिया वातावरण स्वस्थ बनाने का संदेश

गाजियाबाद। वैश्य वल्र्ड फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष प्रीति गोयल ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेक्टर 11 जनशिक्षा संस्कार शाला के बच्चों नेहा, पवन, सन्नी, सूरज, अंशुल आदि समेत अनेक लोगों ने बड़े उतसाह से मिलजुलकर पौधे रोपे। साथ ही संदेश दिया कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, वातावरण स्वस्थ बनाएं। जन जन का ये ही कहना, है वृक्ष धरा का गहना। सेक्टर 11 के जाॅगर्स पार्क टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से अशोक, नीम, जामुन, करीपत्ता, फल-फूल आदि के 100 से भी अधिक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नरेश, प्रतिभा, राजीव गोयल, आभा गर्ग, रजनी गुप्ता, तरुणा, चारु, पूनम, ललित, निश्चल, विनोद आदि का विशेष सहयोग रहा।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *