गाजियाबाद। सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल में ‘पर्यावरण बचाओ रैली’ निकाली गयी, जिसमें विद्यालय के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण समूह गीत गाकर किया गया। रैली की शुरुआत सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली में स्थानीय एस.के. माहेश्वरी, जय भगवान अग्रवाल, पूर्व पार्षद गोपालदत्त कारगेती, समाज-सेवक शशि खेमका, रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसियशन के सचिव पुरुषोत्तम गोयल, अलकनंदा अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के सचिव सुनील नारायण, समाजसेवी विक्रम नागर आदि उपस्थित थे। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास बोथरा, कार्यकारी अध्यक्ष ललित गर्ग ने सभी अतिथियों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.के. माहेश्वरी ने बच्चों को पर्यावरण तथा धरती बचाने हेतु सचेत किया तथा धरती को माँ के समान बताकर एवं बच्चों को पेड़ लगाने हेतु जागरूक किया। साथ ही पाॅलीथिन का उपयोग न करने की सलाह देते हुए कहा कि रिसाइकिल की प्रक्रिया को बढ़ावा देना चाहिए ताकि धरती पर कूड़ा-कचरा कम हो। धरती को हरा-भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिकतर पैदल चलने की मशविरा दिया। शांति पर्यावरण रैली विद्या भारती स्कूल से प्रारम्भ होकर सूर्यनगर बी ब्लाॅक, रामप्रस्थ, ब्रिज विहार, रामपुरी, चन्द्रनगर से होती हुई वापिस विद्यालय पहुंची। विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर तथा बैनर प्रदर्शन कर सभी को धरा को प्रदूषणमुक्त करने का संदेश दिया। रैली का कुशल नेतृत्व महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया एवं विद्यालय के मुख्य प्रबंधक नरेन्द्र सिंह ने किया। शांति मार्च रैली में सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के सभी सदस्य, विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।