साहिबाबाद। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल राजेन्द्र नगर और नगर निगम, मोहन नगर ने संयुक्त रूप से पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य वी. के. चोपड़ा व नगर निगम मोहन नगर के जोनल आॅफिसर एस.के. गौतम की उपस्थिति में हाथ में पाॅलीथिन व प्लास्टिक विरोधी बैनर और स्लोगन लेकर रैली निकाली। लोगों को पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक के प्रयोग से उत्पन्न खतरों की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पाॅलीथिन व प्लास्टिक के प्रतिबंध के लिए और अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की शपथ ली।
श्री चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे विद्यार्थी पाॅलीथिन व प्लास्टिक के प्रयोग के प्रतिबंध हेतु दृढ़संकल्पित है। हमारा यह प्रयास है कि जन जागृति द्वारा पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक के प्रयोग को ग़ाज़ियाबाद जिले में समाप्त कराया जाये। श्री गौतम ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नगर के सौन्दर्यीकरण में युवाशक्ति की भूमिका अह्म है। इस दृष्टि से हमारे नगर के विद्यालय यदि आगे आते हैं तो निःसंदेह सराहनीय है।