नोएडा। एमिटी सदैव छात्रों को न केवल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करता है बल्कि छात्रों को सामाजिक जवाबदारी के प्रति जागरूक भी करता है।एमिटी फिनिशिंग स्कूल के तीन माह के कोर्स के प्रथम बैच के छात्रों ने एमिटी विश्वविद्यालय के एच. ब्लाक में पानीपूरी एवं लेमोनेड का स्टाल लगाया। इससे प्राप्त धनराशि से एमिटी हयुमिनिटी फाउंडेशन द्वारा निर्धन वर्ग की छात्राओं हेतु संचालित अमिताशा की छात्राओं के लिए पार्टी का आयोजन किया जायेगा। एमिटी विश्वविद्यालय के सैकड़ों शिक्षकों, छात्रों एंव अधिकारियों ने स्टाल पर पानीपूरी एवं लेमोनेड का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर एमिटी फिनिशिंग स्कूल की वाइस चेयरपरसन जयश्री चौहान एवं एमिटी फिनिशिंग स्कूल की सहायक निदेशक क्षिप्रा शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।
एमिटी फिनिशिंग स्कूल की वाइस चेयरपरसन जयश्री चौहान ने कहा कि आज एमिटी फिनिशिंग स्कूल के छात्रों द्वारा स्टाल लगाकर लगभग 10000 रुपये एकत्र किए गए। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार चौहान का विश्वास है कि कोई भी शिक्षा सार्थक तभी होती है जब उसका लाभ समाज के हर वर्ग को हो। प्राप्त धनराशि से छात्राओं हेतु पार्टी का आयोजन होगा जिसमें वे छात्राओं को नाश्ता एवं तोहफे प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षक व अधिकारी उपस्थित थे।