गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के सिविल विभाग में चल रही समर ट्रेनिंग में 35 छात्रों ने भाग लिया। बाहर से आए हुए विशिष्ट विषयों के प्रबोधक चंद्र विकास, डाॅ. बी.के. सिंह, डाॅ. रिजवान अहमद खान, डाॅ. एस.सी. मैती व के.पी. अबराहम व एबीईएस काॅलेज के विशिष्ट विषयों के प्रबोधक प्रो. संजय कुमार शर्मा, प्रो. सुनील घोष, हिमांशु गुप्ता, उजैर खान, अमित बजाज, अभिनव डेंगरी, डाॅ. राकेश श्रीवास्तव, अनु मारू, गरिमा श्रीवास्तव, गौरव कंसल ने बहुत सहजता से छात्रों के सामने अपने विषयों के बारे में जानकारी दी। समर ट्रेनिंग की शुरूआत आधारभूत नियम से हुई, जिसमें कंक्रीट, सीमेंट तथा प्रकार, सीमेंट की कंसिसटेंसी, सीमेंट का रसायन विज्ञान व सीमेंट संबंधित विभिन्न प्रयोगों पर चर्चा हुई। चर्चा के इसी क्रम में एग्रीगेट, मिक्स डिजाइन व एड मिक्चर विषय से संबंधित छात्रों का मनोबल, समाज के सततृ विकास के लिए हुआ। स्टेडप्रो साफ्टवेयर तथा सेल्फ काम्पेक्टिंग कंक्रीट विषयों के माध्यम से विद्यार्थियों ने भवन निर्माण की कला का अध्ययन गहराई से सीखा।