नई दिल्ली। सीबीएसई ने पहली बार टीचर्स अवॉर्ड के लिए आवेदन आमंत्रित करने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। सीबीएसई टीचर्स अवॉर्ड 2017-2018 के लिए शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल भी आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों का चयन उनके योगदान, शैक्षिक रुचि, समुदाय में प्रतिष्ठा और शिक्षा के प्रति वचनबद्धता के आधार पर किया जाएगा। इस साल अवॉर्ड्स की संख्या 34 से बढ़ाकर 48 कर दी गई है। 5 अवॉर्ड्स प्रिंसिपल्स के लिए हैं और बाकी प्राइमरी, सेकंड्री एवं सीनियर सेकंड्री टीचर्स के लिए हैं। पहली बार 48 में से 10 पुरस्कारों को आर्ट्स का परफॉर्म करने वाले टीचर्स, स्पेशल एजुकेटर्स, स्कूल काउंसिलर्स, वोकेशनल सब्जेक्ट्स, फीजिकल एजुकेशन और आईटी टीचर्स के लिए निर्धारित किया गया है। साभार