गाजियाबाद। एबीईएस काॅलेज में आटोमेटिक स्पीच रिकग्निशन पर दो दिवसीय राष्ट्रªीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह आयोजन काॅलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा किया गया। पूरे देश के लगभग 30 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ Acoustical Society of India के प्रेसिडेन्ट प्रो.वी. आर. सिंह व जनरल सेके्रटरी डाॅक्टर महावीर सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो. गजेन्द्र, कम्प्यूटर साइंस के विभाग्याध्यक्ष प्रो. शेलेश तिवारी ने किया। सभी ने विषय की प्रासंगिकता, एप्लिकेशन एवं आज के परिप्रेक्ष्य में इस क्षेत्र मंे रिसर्च की आवश्यकता पर बिन्दुवार विचार प्रस्तुत किये।