गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज (नोडल सेंटर-मानवीय मूल्य शिक्षा) द्वारा 8 दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में 81 प्रतिभागी शामिल हुए। सभी एकेटीयू एवं गैर एकेटीयू से सम्बद्ध काॅलेजों से थे। यह कार्यक्रम डाॅ. प्रदीप तालान और डाॅ. एस एन तारीक की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम को डाॅ. दीपक गर्ग ने स्थानीय कार्यक्रम संचालक के रूप में समन्वित किया। इसका उद्घाटन काॅलेज के निदेशक प्रो. गजेन्द्र सिंह, निदेशक ने किया। उन्होंने अपने जीवन में इसके महत्व को बताया। डाॅ. एन के शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने विचार रखे। इसके अलावा संदीप त्रिपाठी और सौरभ श्रीवास्तव ने भी मानव मूल्यों की विशेषता बताई। सबसे पहले मानव मून्यों का शिक्षा में महत्व, माता, पिता, शिक्षकों की भूमिका क्या हो, इसपर विचार हुआ। प्रतिभागियों को आत्म अन्वेषण का महत्व बताया गया। परिवार, समाज, प्रकृति के बारे में समझाया गया कि कैसे आपस में सामंजस्य बैठाया जाए।