अमरावती। एसआरएम अमरावती ने जुलाई 2018 सत्र के लिए स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स एंड बेसिक साइंसेज (एसएलएबीएस) में दाखिले की घोषणा कर दी है। जुलाई 2018 में शुरू होने वाले 12 विषयों के बीए, बीएससी, बीबीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों में 240 से ज्यादा छात्र लिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। आवेदन एसआरएम एपी अमरावती के एडमिशन पोर्टल www-srmap-edu-in पर ऑनलाइन जमा किए जाएंगे।
एसआरएम यूनिवर्सिटी, एपी अमरावती के डायरेक्टर एडमिशंस, रूपेश बिष्ट ने बताया कि सभी छात्र विभिन्न विषयों में 6 फाउंडेशन कोर्स लेंगे ताकि उन्हें सीखने की मनःस्थिति और एक विश्व नजरिया का विकास करने में सहायता मिले। तीन साल की पाठ्यक्रम अवधि के लिए छात्र माइनर्स का भी विकल्प चुन सकते हैं। इस तरह दो भिन्न क्षेत्रों मेजर और माइनर में सुविज्ञता स्थापित कर सकते हैं। कक्षा 12 की परीक्षा के आधार पर छात्रों को पीएएल (अंतरिम प्रवेश पत्र) दिए जाएंगे।