गाजियाबाद। गणेश अस्पताल आगामी 23 व 24 जून को निःसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने जा रहा है। गणेश अस्पताल की सी.एम.डी. और टेस्ट ट्यूब बेबी विषेशज्ञ डाॅ. अर्चना शर्मा ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सिगरेट-शराब और फास्ट फूड की लत महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी बांझ बना रही है। अनियमित जीवन शैली और देर से बच्चा पैदा करने की प्लानिंग भी इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि जिस तेजी के साथ दुनिया में बांझपन के इलाज में नयी-नयी तकनीक आयी हैं, उसी तेजी के साथ बांझपन की समस्या भी बढ़ रही है। इस समस्या को खान-पान पर नियंत्रण और नियमित जीवन शैैली अपना कर रोका जा सकता है।
अस्पताल के निदेशक एवं सी.ई.ओ. डाॅ. प्रतीक शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों को विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणेश अस्पताल ऐसे निशुल्क शिविर समय-समय पर लगाता रहता है ताकि आमजन को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।