एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी, अमरावती ने इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स तथा बेसिक साइंस प्रोग्राम के लिए 200 छात्रवृत्तियों की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों के परिवार की आय चार लाख रुपए प्रति वर्ष से कम है, जिन्हें कक्षा 12 में 60 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं वे आवेदन करने के योग्य हैं। स्कॉलरशिप में पढ़ाई की पूरी फीस, हॉस्टल और मेस के खर्च में 100 से लेकर 25 प्रतिशत तक की माफी की पेशकश है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून 2018 रखी गई है। इंजीनियरिंग पढ़ना चाहने वाले और 12 विषयों में जो बीबीए, बीकॉम, बीए तथा बीएससी जैसे प्रोग्राम में इच्छुक हैं वे इन छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के विवरण और छात्रवृत्ति की योग्यता http://srmap-edu-in/admissions/financial&aid/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है। साभार