एचआर इंस्टीट्यूट में विदाई समारोह आयोजित, विद्यार्थियों ने किया धमाल

गौतम मिस्टर व स्नेहा मिस फेयरवेल चुने गये
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी संस्थान में आयोजित बीफार्मा वर्ष 2014-2018 बैच के विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने खूब धमाल किया। मिस्टर फेयरवेल गौतम त्यागी व मिस फेयरवेल स्नेहा चुनी गई। मिस्टर टैलेंट व मिस टैलेंट क्रमशः हर्षवर्द्धन एवं रेनू रहे। इस मौके पर वाइस चेयरमेन अंजुल अग्रवाल, डॉ. एचएस लाम्बा मौजूद थे।
ग्रुप के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डॉ. वीके जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. रंजीत सिंह एवं डारेक्टर एचआरआई डॉ. एचएस लाम्बा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर अंजुल अग्रवाल ने कहा कि व्यक्तित्व के निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। डायरेक्टर जनरल डॉ. वीके जैन ने विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर डॉ. एचएस लाम्बा ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को भविष्य में प्लेसमेन्ट या उच्च शिक्षा की आवश्यकता होने पर एचआर ग्रुप परिवार सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर ग्रुप परिवार का हर सदस्य मौजूद था।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *