इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल का किया प्रदर्शन
नोएडा। भारतीय वायुसेना ने एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल प्रदर्शन में एमिटी यूनिवर्सिटी समर स्कूल के 307 छात्रों को वायुसेना में उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर इंडियन एयरफोर्स के डायरेक्टोरेट आॅफ पर्सनल आॅफिसर के डायरेक्टर, ग्रुप कैप्टन एम. सभरवाल नेे छात्रों को शैक्षणिक एंव प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी समर स्कूल के सलाहकार एवं निदेशक डाॅ. अजय राणा व कैंपस रिक्रूटमेंट के जनरल मैनेजर अमित पमानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इंडियन एयरफोर्स के डायरेक्टोरेट आॅफ पर्सनल आॅफिसर के डायरेक्टर, ग्रुप कैप्टन एम. सभरवाल ने भारतीय वायुसेना के इतिहास एवं लड़ाकू आॅपरेशन की जानकारी देते हुए वायु सुरक्षा व आक्रामक संचालन के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न फाइटर प्लेन जैसे जगुआर, मिग 27, मिग 29, मिराज व तेजस सहित हैलीकाॅप्टर, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, एक्रोबेटिक एयरक्राफ्ट के बारे में बताया और कहा कि जरूरत के अनुरूप भारतीय वायुसेना, भारतीय थलसेना, जलसेना एवं नागरिक प्राधिकरणों के साथ देश में शांति सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त कार्य भी करती है। उन्होंने छात्रों को वायुसेना में प्रवेश हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी (एनडीए एंड सीडीएस), एएफसीएटी, एमइटी, एनसीसी व एसइसी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छात्र भारतीय सेनाओं के तीन विभाग फ्लाइंग, टेक्नीकल एंड ग्राउंड ड्यूटीज में अपनी उम्र, शारीरिक क्षमता, शिक्षा व रुचि के अनुसार आवेदन दे सकते हैं। उन्होने छात्रों को परमानेंट एवं शार्ट कमीशन सर्विस, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, मेडिकल पैरामीटर सहित वायुसेना द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए ग्रुप कैप्टन एम. सभरवाल ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य किसी भी सैन्य सेवाओं के लिए आवश्यक है और एक बार वायुसेना में प्रवेश के बाद स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि वह हर परिस्थिति में कार्य कर सके। इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन एम. सभरवाल सहित छह सदस्यीय समूह ने छात्रों को प्रेरित एवं उत्साहित किया।
एमिटी यूनिवर्सिटी समर स्कूल के सलाहकार व निदेशक डाॅ. अजय राणा ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी समर स्कूल के तहत कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को विभिन्न कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैनेजमेंट, विज्ञान एवं टेक्नोलाॅजी, मास कम्यूनिकेशन, फाइन आर्ट, फैशन इंटिरियर डिजाइन, लाॅ, टूरिज्म, हाॅस्पीटैलिटी, फाॅरेन लैंग्वेज, फिजिकल एजुकेशन में सीखने का अवसर प्रदान करता है। यह छात्रों को उनकी रुचि के विषयों को जानने एवं उसमें करियर बनाने की जानकारी को प्राप्त करने मे मदद भी करता है। एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल में जाकर भारतीय वायुसेना के बारे में अनेक जानकारियां हासिल कीं।