
महापुरुषों के गुण अपनाकर देश के लिए जीना सीखें-डाॅ. गदिया
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये वीर सावरकर के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम
गाजियाबाद। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित वीर सावरकर जयंती समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण कविताओं, सम्भाषणों, समूह गान आदि से खूब समां बांधा। विद्यार्थियों के अलावा भावी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वीर सावरकर के जीवन पर आधारित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इंस्टीटृयूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि विद्यार्थी महापुरुषों के गुणों को आत्मसात करें। उनके आधार पर अपना जीवन ढालें और देश व समाज के लिए जीना सीखें। तभी हम सच्चे अर्थों में वीर सावरकर की जयंती मनाने में सफल हो पाएंगे।

इससे पूर्व डाॅ. गदिया, मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल आदि ने वीर सावरकर, शारदे मां व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाया और पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि दी। समारोह में हेमंत कुमार, श्वेता, शिवम गुप्ता, आभा सक्सेना, स्मिता एंड ग्रुप, विनय कुमार वर्मा, नीरज कुमार, कुंवर आदित्य विक्रम सिंह आदि विद्यार्थियों ने सम्भाषण, कविताएं, समूह गान आदि से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। समारोह का सफल संचालन छात्रा सोनम सिंह किया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।