गाजियाबाद। एबीईएसईसी संस्था ने अध्यापक सदस्यों समेत सभी 11 क्लब प्रतिभागियों के प्रयासों और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करने के लिए एक समारोह आयोजित किया। समारोह में छात्र पब्लिकेशन क्लब आग़ाज के चैथे संस्करण का विमोचन किया गया। प्रत्येक क्लब के लिए संकाय सलाहकारों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया और क्लबों के सुचारू संचालन के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। प्रत्येक क्लब के प्रत्येक छात्र सदस्य को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को ट्राॅफी व नकद पुरस्कार के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर आईएमएस गाजियाबाद सदस्य डाॅ. आंचल मिश्रा को बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गजेन्द्र सिंह, निदेशक एडमिन प्रो. डी.के. शर्मा, प्रो. योगेश मित्तल और अन्य संकाय सदस्य आदि उपस्थित थे।
बता दें कि एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में शिक्षा के अलावा 11 क्लब बनाए गए हैं। इनमें हर साल लगभग 15-20 अध्यापक सदस्यों द्वारा चुने गए 1000 छात्र सम्मिलित होते हंै। प्रत्येक क्लब, क्लब सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और स्वयंसेवकों की संख्या द्वारा संचालित होता है।