डीपीएस वसुंधरा की मनस्वी के सतत् अभ्यास ने दिलाई सफलता

गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, परीक्षा 2018 में 98.2 प्रतिशत अंक लाने वाली मनस्वी चतुर्वेदी के लिए अचानक यह सुखद दिन यादगार तो बन गया है, मगर इस दिन के साथ जुड़ी है कई लोगों की तपस्या। डीपीएस, वसुंधरा ,गाजियाबाद की कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली मनस्वी अपने परीक्षा परिणाम से बहुत खुश हैं और कहती हैं कि पढ़ाई तो हर बार की तरह ही की थी, मगर इस बार सतत् अभ्यास बहुत किया था। बोर्ड की परीक्षा कह-कहकर एक अप्रत्यक्ष दबाव तो वातावरण में था ही, पर मेरे परिवार ने मुझे बहुत हौसला दिया। विशेष रूप से मेरे नाना जी, नानी जी और मम्मी प्रख्यात कवयित्री व आरजे नीरजा चतुर्वेदी ने। परीक्षा से कुछ ही दिन पहले तो मम्मी मुझे फिल्म दिखाने भी ले गई, यह मेरे लिए अकल्पनीय था, मगर उस शाम मम्मी और मेरे बीच बहुत अच्छी चर्चा हुई और उस दिन मैंने कई दिनों की थकान से राहत महसूस की। वह दिन मेरे लिए बहुत विशेष था। परीक्षा के दिनों में भी मैंने अपनी पूर्व तैयारी के चलते बहुत हल्का महसूस किया। वैसे तो मुझे अभी एक लंबा सफर तय करना है, इसलिए इस सफलता को मैं अपना एक मार्गदर्शक प्रयास मानती हूँ। सफलता कभी भी किसी की अकेले नहीं होती, इसके पीछे बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का साथ और लगाव होता है। इसलिए मैं अपने विद्यालय के सभी अध्यापकों का, कोचिंग के सर प्रद्युमन झा का और अपने पूरे परिवार का आभार मानती हूूं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *