5 जून को ऐसे देखें नीट यूजी-2018 का परिणाम

नई दिल्ली। नीट यूजी 2018 का परिणाम 5 जून को आएगा। परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट बइेमदममज.दपब.पद पर जारी किया जाएगा। बता दें कि 6 मई को लगभग 150 शहरों में आयोजित हुईं इन परीक्षाओं में इस साल 13.36 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। जिसके लिए 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है। सीबीएसई द्वारा जारी कड़े नियमों और ड्रेस कोड के अनुसार, परीक्षा सेंटर के अंदर जूलरी, जूते, बेल्ट, नोजपिन, हेयर क्लिप, रूमाल, पेन-पेंसिल आदि लेकर जाने की सख्त मनाही थी।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *