विधि, नमिता व मुस्कान ने किया स्कूल टाॅप
गाजियाबाद। विद्या भारती स्कूल, सूर्यनगर निरंतर शैक्षिक प्रगति पथ पर अग्रसर है। विधि खरे ने कक्षा-बारहवीं में 96 प्रतिशत अंक (विज्ञान) लाकर स्कूल टाॅप किया है। काॅमर्स में नमिता मित्तल एवं आर्ट्स में मुस्कान रावत ने टाॅप किया। जबकि खुशबू भसीन ने इकोनोमिक्स में, मृणालिनी सिंह एवं मुस्कान रावत ने पेंटिंग में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर सार्थक गोयल (93.4 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर सोनी त्यागी एवं तृतीय स्थान विवेक जोशी रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजूषा जोशी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।