नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं बोर्ड के नतीजे शाम 4 बजे तक जारी कर देगा। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse-nic-in, cbseresults-nic-in पर परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा, जहां सभी परीक्षार्थियों की मार्कशीट उपलब्ध होगी। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के 3 दिन बाद ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए दी।