आल ओवर 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, 500 में से 499 नंबर मिले
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में चार छात्रों ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। इनमें शामली के स्कॉटिश स्कूल की नंदिनी गर्ग, बिजनौर के आरपी पब्लिक स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, गुरुग्राम के डीपीएस स्कूल के प्रखर मित्तल और कोचीन के भावन विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं । दसवीं परीक्षा में 87 फीसद छात्राएं और 85 फीसद छात्र पास हुए हैं ।