12वीं परीक्षा परिणाम- नोएडा की मेघना टाॅपर, गाजियाबाद की अनुष्का दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। छात्र और छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट http://www-cbseresults-nic-in अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अचानक ट्रैफिक बढ़ने से कुछ साइटें देर से खुल रही हैं। 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है और नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 12वीं में टॉप किया है। टॉप 5 में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 2836 दिव्यांग छात्रों ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी जिसमें 2482 छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 88.31 है और लड़कों का 78.99 फीसदी रहा। 2017 में पास बच्चों का कुल प्रतिशत 92.02 था जो इस बार बढ़कर 94.94 फीसदी रहा है। पास छात्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। नवोदय के 97.07 और केंद्रीय विद्यालयों में 97.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं।   रिजल्ट आने के बाद सीबीएसई काउंसलिंग 26 मई से 9 जून तक सुबह 8 से शाम 10 बजे तक होगी। कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम को लेकर कई तरह की आम व मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने के लिए CBSE काउंसलिंग कराता है। दूसरे फेज में सीबीएसई से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य, प्रशिक्षित काउंसलर समेत कुल 69 विशेषज्ञों की टीम टेलि-काउंसलिंग के लिए उपलब्ध होगी। इनमें से 49 लोग भारत से जबकि 20 विशेषज्ञ नेपाल, सऊदी अरब, ओमान, UAE, कुवैत, सिंगापुर और कतर से होंगे। इस बार टॉप-3 रैंक में 9 विद्यार्थियों का नाम शामिल है. इसमें पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक उम्मीदवार जबकि तीसर रैंक पर 7 उम्मीदवार हैं, जिन्हें बराबर 497 अंक प्राप्त हुए हैं. ये रही टॉप-3 विद्यार्थियों की सूची…

मेघना श्रीवास्तव- स्टेप बाई स्टेप स्कूल (गौतमबुद्ध नगर)- 499 अंक

अनुष्का चंद्रा- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 498 अंक

चाहत बोधरा- नीरजा मोदी स्कूल (जयपुर)- 497 अंक

आस्था बांबा- बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल (लुधियाना) 497 अंक

तनुजा कापरी- गायत्री विद्यापीठ शांति कुंज (हरिद्वार)- 497 अंक

सुप्रिया कौशिक- कैंब्रिज स्कूल (नोएडा)- 497 अंक

नकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल (राजनगर, गाजियाबाद)- 497 अंक

क्षितिज आनंद- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 497 अंक

अनंया सिंह- मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल (मेरठ)- 497 अंक
साभार

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *