करनाल। एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया ने दानवीर कर्ण की भूमि करनाल के प्रेम प्लाज़ा होटल में पुलिस के शहीदों को समर्पित एक राष्ट्रीय स्तर के भव्य समारोह का आयोजन किया। जिसमें साहित्यकारा नीरू मोहन ‘वागीश्वरी’ सहित देश की 130 महान विभूतियों को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से नवाज़ा गया । करनाल में आयोजित भव्य समारोह में अतिथि कें रूप में संत श्री रामेश्वरानंद महाराज, हरियाणा के मुख्यमंत्री की अनुजा राष्ट्रीय समाजसेवी वीना अरोड़ा, पूर्व आईजी सुमन मंजरी, हाॅलीवुड बॉलीवुड से एंकर एवं मिस इंडिया 2013 सिमरन डिंनज आहूजा, मिसेज़ यूनिवर्स अनुपमा शर्मा, ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेस डॉयरेक्टर अभिषेक बच्चन, हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन, एंटी करप्शन फ़ाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयोजक संस्थापक नरेंद्र अरोड़ा सहित कई हस्तियों ने प्रतिभाओं को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से नवाजा। साहित्यकारा नीरू मोहन ‘वागीश्वरी’ के लेख , कहानियाँ, कविताएँ, हाईकु रचनाएँ पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं । 25 से अधिक सांझा काव्य संग्रहों में इनकी रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं । वागीश्वरी अधिकतर सामाजिक और ज्वलंत विषयों पर लिखती हैं । इनकी कहानियाँ सत्य घटनाओं पर आधारित होती हैं और समाज का दर्पण होती हैं । इनकी आने वाली पुस्तक ‘पद्मांजलि’ नारी के मनोभावों का सजीव चित्रण …नारी के समस्त रूपों पर आधारित काव्य संग्रह है। दो अन्य काव्य संग्रह प्रकाशनाधीन हैं। नवप्रवर्तन काव्य संग्रह ( बाल साहित्य) इंद्रधनुषी सफ़र (हाईकु काव्य संग्रह) । लेखिका नीरू मोहन साहित्पीडिया साहित्यिक मंच पर तीन हजार साहित्यकारों में शीर्ष 30 में नौवें स्थान पर हैं और साहित्यपीडिया साहित्यिक मंच के टॉप ट्रेंडिग साहित्यकारों में शीर्ष स्थान रखती हैं ।