मनोचिकित्सक डाॅ. राखी अग्रवाल ने अपने क्लीनिक पर किया छह दिन के कैम्प का आयोजन
गाजियाबाद। गर्मी की छुट्टियों में सुपरिचित मनोचिकित्सक डाॅ. राखी अग्रवाल ने एक विशेष छह दिवसीय कैंप का आयोजन अपने क्लीनिक नवयुग मार्केट पर किया है। इसमें बच्चों की मानसिक क्षमता, समायोजन, गुस्से व भावनाओं पर नियंत्रण इत्यादि पर केन्द्रित किया जा रहा है। साथ ही लर्निंग ट्रिक के माध्यम से पूरे वर्ष का कलैंडर, एरिया की दृष्टि से देशों का क्रम इत्यादि बच्चांे को खेल-खेल में सिखाया जा रहा है। इसमें न सिर्फ बच्चे अपितु अभिभावक भी बेहद उत्साहित हैं। डाॅ. राखी ने बताया कि इस तरह का एक और कैंप 11 से 16 जून को 75, नवयुग मार्केट में फिर से लगाया जाएगा। इस बार बच्चों को और भी नई जानकारियां खेल-खेल में दी जाएंगीं।