दिल्ली यूनिवर्सिटी में 17 जून से होगी प्रवेश परीक्षा!

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी 17 जून से प्रवेश परीक्षा शुरू हो सकती है। इस बार यूनिवर्सिटी के 12 कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 जून तक स्टूडेंट्स इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। डीयू 12 अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलाएगा। इनमें से 9 के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस होंगे। डीयू का प्लान है कि पीजी समेत इनके लिए करीब 18 शहरों में एग्जाम हों। तीन यूजी मैनेजमेंट प्रोग्राम में बीए ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स (बीबीई), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन फाइनैंशल इन्वेस्टमेंट अनैलिसिस (बीबीएएफईए) शामिल हैं, जिनके लिए जॉइंट ऐडमिशन टेस्ट होता है। बीएमएस, बीबीएएफईए और बीबीई…ये तीनों कोर्स फैकल्टी ऑफ अप्लाइड सोशल साइंसेज ऐंड ह्यूमैनिटिज मैनेजमेंट के हैं। इनके लिए मैथ्स जरूरी है। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन ऐंड स्पोटर्स साइंस का बीपीएड प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस भी इसी दिन होगा। डीयू के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर के दो कोर्स- बीटेक इन इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड मैथमैटिकल इनोवेशन और बीए ऑनर्स- ह्यूमैनिटीज ऐंड सोशल साइंस भी इन यूजी कोर्स की लिस्ट में हैं। ये दोनों एंट्रेंस एग्जाम 21 जून को होंगे। इसके अलावा लड़कियों के लिए बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजेुकशन (बीएलएड) का एंट्रेंस 19 जून को होगा। ऐकडेमिक सेशन 2017-18 के लिए 8 कॉलेज यह प्रोग्राम ऑफर करेंगे। बीएससी- फिजिकल साइंस, हेल्थ एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स का एंट्रेंस 18 जून को सभी सेंटर्स में होगा। बीए ऑनर्स म्यूजिक के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। बीए ऑनर्स म्यूजिक के लिए प्रैक्टिकल एंट्रेंस एग्जाम म्यूजिक डिपार्टमेंट, डीयू में होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 जून को शाम 6 बजे से शुरू होगा। एंट्रेंस शेड्यूल जल्द जारी अप्लाई करने की आखिरी डेट के बाद सात दिन के अंदर ऑनलाइन एडमिट कार्ड स्टूडेंट को पोर्टल के जरिए मिल जाएगा। एग्जाम सेंटर में उसे इसकी प्रिंट की कॉपी ले जानी होगी। साभार

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *