यूपी के मदरसों में अब हिन्दी और अंग्रेजी भी पढ़ाई जाएगी

लखनऊ। यूपी के मदरसों में अब उर्दू के अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा भी सिखाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मदरसा शिक्षा बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। मदरसों में अभी तक उर्दू, अरबी और फारसी की पढ़ाई हो रही थी। मगर अब यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य संवारने के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। मदरसा बोर्ड ने मदरसों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दीनी-तालीम के साथ-साथ विषयवार और कक्षावार एनसीईआरटी की किताबें पाठ्यक्रम में शामिल करने और उर्दू के साथ हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ाई का प्रस्ताव भेजा था। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मदरसों के बच्चे मुख्यधारा से जुड़ सकें, इसलिए यह बदलाव हो रहे हैं। हाल ही में मदरसा बोर्ड पोर्टल भी शुरू किया गया था, जिससे मदरसों की शिक्षा-प्रणाली में व्यापक सुधार आया है।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *