गाजियाबाद। सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल में छात्रों के लिये इन्द्रप्रस्थ डेन्टल काॅलेज द्वारा आयोजित चिकित्सा कैम्प में लगभग पन्द्रह सौ छात्रों का दन्त परीक्षण किया गया। स्कूल की मीडिया प्रभारी विनीता शर्मा ने बताया कि विद्या भारती स्कूल सदैव छात्रों के स्वास्थ्य हेतु तत्पर रहा है। नेत्र परीक्षण के बाद अब दन्त परीक्षण कैम्प लगाया जा रहा है। इस अवसर पर दन्त चिकित्सक डाॅ. गीतिका ने कहा कि छात्र अपने दांतों की सफाई के लिये सतर्क नहीं है। उन्हें रात को सोने से पहले ब्रश करना आवश्यक है। लगभग 25 प्रतिशत बच्चों के दांतों में केविटी पाई गई है। सभी को खाने के बाद गार्गल करना चाहिए।