11 देशों के 190 विदेशी विद्यार्थी शिरकत करने पहुंँचे
भारतदेश के 400 विद्यालयों के बच्चों ने भी लिया भाग
नोएडा। एमिटी इंस्टीटयूट फाॅर कंपटिटिव एक्जामिनेशन द्वारा छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय में रुझान बढ़ाने के लिए सातवें एमिटी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया है। इस एमिटी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड का शुभारंभ श्रेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के वैज्ञानिक डाॅक्टर एसवी ईश्वरन, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डाॅक्टर अमिता चौहान एवं एमिटी विश्वविद्यालय के ग्रुप वाइस चांसलर डाॅक्टर गुरिंदर सिंह ने पांरपरिक दीप जलाकर किया। सातवें एमिटी अंर्तराष्ट्रीय ओलंपियाड में विभिन्न 11 देशों अफगानिस्तान, बंगलादेश, इंडोनेशिया, कजाक्स्तिान, किर्गिज़स्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, रूस, तुर्की, श्रीलंका एवं भारत से छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें लगभग 190 विदेशी एवं देश के 400 विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया।
गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय पर सातवें एमिटी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के दौरान छात्रों को विषय आधारित पेपर के सैद्धांतिक प्रश्न एवं प्रयोगिक प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं और सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाले विजयी होते है। इस दौरान छात्रों को योग आदि के महत्व और एमिटी विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों की जानकारी दी जायेगी। जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के वैज्ञानिक डाॅ. एसवी ईशवरन ने कहा कि इस एमिटी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में पूछे गये प्रश्नों को चुनौती समझें और अपने अर्जित ज्ञान से उसका निवारण करें। डा ईशवरन ने कहा कि भारत से आप अपने साथ ताजमहल नहीं ले जा सकते लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण यहां के ज्ञान एवं दर्शन को प्राप्त करके ले जा सकते हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डाॅ. अमिता चौहान ने कहा कि एमिटी ओलंपियाड में हर वर्ष विभिन्न देशों से सैकड़ों छात्र हिस्सा लेने आते हैं और कुछ टीम जैसे अफगानिस्तान, प्रथम वर्ष से ही लगातार आ रही है जबकि बंग्लादेश, इंडोनेशिया एवं श्रीलंका की टीमें पहली बार आई हैं। हम चाहते है कि इस एमिटी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में अधिक से अधिक देश के छात्र हिस्सा लें जिससे देशों के मध्य संबंध को बढ़ावा देने के साथ वैज्ञानिक कौशल का आदान-प्रदान हो सके। छात्र एक दूसरे के देशों की संस्कृतियों सहित शिक्षण के तौर तरीकों को समझ सकें। डाॅ. चौहान ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए प्रसन्न रहना एवं सकारात्मक सोच रखना आवश्यक है। इसके लिए स्वयं को जानें, कड़ी मेहनत करें, जीवन का उद्देश्य निर्धारित करें और उसको हासिल करने के लिए प्रयत्न करें। जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु अच्छे व्यवहारिक ज्ञान एंव संचार कौशल का होना आवश्यक है। एमिटी विश्वविद्यालय के ग्रुप वाइस चांसलर डाॅ. गुरिंदर सिंह ने छात्रों को एमिटी विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तुर्कमेनिस्तान के कक्षा 11वी के छात्र सेरदार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एमिटी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में पाठयक्रम, आधारभूत संरचना, व्यवस्था सभी बहुत अच्छे हैं। अफगानिस्तान के कक्षा दसवीं के छात्र साजिद ने कहा कि एमिटी इंटरनेशनल ओलंपियाड एक बेहतरीन प्रतियोगिता है और हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एमिटी इंस्टीटयूट फाॅर कंपटिटिव एक्जामिनेशन की निदेशिका डाॅ. मीनाक्षी राव ने किया। इस अवसर पर निर्णायक सदस्य डाॅ. हेमंत कुमार, डाॅ. आलोक कुमार, डाॅ. संजीव अवस्थी आदि उपस्थित थे।