यूपीपीएससी की आंसरशीट के दोबारा मूल्यांकन के लिए अगले हफ्ते घोषित होगी तारीख

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते दिनों यूपीपीएससी प्री-2017 की आंसरशीट का दोबारा मूल्यांकन कर नए सिरे से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्टे दे दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जुलाई में पीसीएस-2017 की मेन्स परीक्षा करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने पीसीएस 2018-प्री परीक्षा अगस्त में करवाने का फैसला किया है। तारीखें अगले हफ्ते घोषित की जाएंगी। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व पहले घोषित रिजल्ट में सफल छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही उन अभ्यर्थियों का नोटिस जारी किया है जिनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने आंसरशीट के दोबारा मूल्यांकन का आदेश दिया था। 19 जनवरी 2018 को घोषित रिजल्ट में 14,032 अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था। अब यही सफल अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में शामिल होंगे। साभार

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *