समरकैम्प आयोजित कर बच्चों को शिक्षाप्रद जानकारियां देने में जुटे सदस्य
गाजियाबाद। अमित्र फाउंडेशन संस्था सरकारी स्कूलों में अभावग्रस्त बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के मकसद से समर कैम्प श्रृंखला चलाये हुए है। पिछले आठ दिनों में संस्था की ओर से चार समर कैम्प विभिन्न स्कूलों में आयोजित किये गये। बच्चों को संगीत की शिक्षा रोमी माथुर, जूडो-कराटे प्रशिक्षण राजीव मंडेलवाल, कैसे पढ़ें-कैसे बढें की जानकारी डाॅ. राखी अग्रवाल, कंप्यूटर प्रशिक्षण पूजा कुमारी व सामान्य ज्ञान बीएल बत्रा एडवाकेट देने में जुटे हैं।
अमित्र फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष बीएल बत्रा ने बताया कि उनकी संस्था सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के स्तर को सुधारने की मुहिम में कई वर्षों से जुटी है। इसी के तहत संस्था ने बोंझा, पटेल नगर व हिण्डन स्थित प्राइमरी स्कूलों को गोद लिया हुआ है। संस्था अन्य स्कूलांे में भी कार्यक्रम चलाती रहती है। समर कैंप योजना के अन्तर्गत विभिन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देष्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाना है। ताकि बच्चे किसी भी प्रकार से प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से कमतर न रह सकें और उनमें हीनभावना न घर कर सके। संस्था इसके लिये तत्पर है। मासिक बाल सभाओं का आयोजन भी स्कूलों में बराबर किया जाता है।