नोएडा। कैम्ब्रिज स्कूल में आयोजित पुस्तक सप्ताह के दौरान हुई विद्यार्थियों की समस्त गतिविधियों की श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं संध्या रानी साहू। वह एन.सी.ई.आर.टी. में अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हिंदी नाटक में विद्यार्थियों के सामूहिक योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सदा मिल-जुलकर काम करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों पर पढ़ाई का बोझ डालने की अपेक्षा उनके नैसर्गिक गुणों के विकास पर भी जोर दिया और उनमें छिपे उनके कौशल को ढूँढने की सीख दी। उनकी मान्यता है कि केवल बड़ी उपाधि प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं बल्कि मनुष्य को अपने समाज में एक अच्छी और महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत अध्ययन एवं अपनी मातृभाषा को सम्मान देने पर अधिक बल दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं संस्कृत-श्लोकोच्चारण से हुई। इसके पश्चात सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंग्रेजी की आत्मभाषण प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया। पुस्तकों एवं शिक्षा का महत्त्व बताते हुए हिंदी नाटक प्रस्तुत किया गया। सर्वश्रेष्ठ पुस्तक समीक्षा विजेता द्वारा अंग्रेजी पुस्तक ‘ट्यूसडेज विद मौरे’ जिसके रचनाकार मिच अल्बोम हैं, की पुस्तक समीक्षा पढ़ी गई। हिंदी की सामूहिक कविता, तत्पश्चात फ्रेंच एवं जर्मन भाषा के गीत प्रस्तुत किए गए। अंत में इन 5 दिनों में पुस्तक सप्ताह में हुए समस्त क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत करते हुए एक लघु फिल्म विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। पुस्तक सप्ताह में विविध गतिविधियों में पुरस्कार विजेताओं को तथा वर्ष भर पुस्तकालय का सर्वाधिक उपयोग करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त डाॅ. कल्याणी राॅय (सचिव), श्रीमती वीणा सिरोही, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपन्निता मंडल एवं उप प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।
प्रतिवर्ष होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के लिए कुछ गतिविधियों और कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा-6 के लिए हिंदी सामूहिक कविता पाठ, कक्षा-7 के लिए अंग्रेजी भाषा में एकांकी लेखन प्रतियोगिता, कक्षा-8 के लिए संस्कृत श्लोक गायन, फ्रेंच एवं जर्मन गीत एवं पुस्तक आवरण सज्जा, कक्षा-9 के लिए हास्य कवि सम्मेलन एवं पोस्टर बनाना, कक्षा-10 के लिए अंग्रेजी भाषा में पुस्तक समीक्षा तथा कक्षा 11 एवं 12 के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त कुछ गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जो ‘न्यूज पेपर इन एजुकेशन’ के अंतर्गत आयोजित की गई थीं।