अमिताशा का तीसरा वार्षिकोत्सव ‘संदेशतरंग’ आयोजित

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मचाया धमाल
हितोपदेश की कहानियों पर आधारित नृत्य नाटिका ने मन मोहा
नोएडा। एमिटी हूयमिनिटी फाउंडेशन के तहत निर्धन वर्ग बालिकाओं के लिए संचालित किये जा रहे ‘‘अमिताशा’’ विद्यालय की छात्राओं ने आईटू ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविद्यालय में ‘‘संदेशतरंग’’ नामक तृतीय वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से धमाल मचा दिया। हितोपदेश की कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका ने दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत बीबीसी न्यूज के बीबीसी ऑनलाइन की इंडिया वूमेन एंड सोशल अफेयर की संपादक गीता पांडे, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान व एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डॉ. अमिता चौहान ने दीप जलाकर की। प्रसिद्ध भरनाट्यम नृत्यांगना सरोज वैद्यनाथन, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय राजस्थान के चांसलर डॉ. असीम चौहान व एमिटी हयूमिनिटी फाउंडेशन की वाइस चेयरपरसन पूजा चौहान आदि की विशेष मौजूदगी रही। इस मौके पर गीता पांडे ने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखकर मन बहुत गदगद है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा से बेहतर कुछ भी नहीं है। उन्होंने अपने शिक्षण के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों को भी सबके साथ साझा किया। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि अमिताशा की छात्राओं ने जिस बुद्धिमता से कार्यक्रम प्रस्तुत किया है, उसने यहां उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। छात्राओं की प्रतिभा देखकर आभास हो जाता है कि ये सभी सफलता के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों को सफल इंसान बनने से पूर्व एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं। एक बेटी शिक्षा ग्रहण करके कई घरों को रोशन करती है।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डॉक्टर अमिता चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अमिताशा को 35 छात्राओं के साथ प्रारंभ किया गया था। आज हजारों की संख्या में छात्रायें लाभान्वित हो रही हैं। कई छात्रायें 12वीं कक्षा पास करके उच्च शिक्षा के लिए अनेक विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने सपने साकार करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हर कार्य संभव है। आज अमिताशा की छात्रायें, चिकित्सक, टीचर, मनोवैज्ञानिक बनकर समाज के वंचित वर्ग की मदद करना चाहती हैं। हम छात्राओं को नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करते हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

वार्षिकोत्सव में अमिताशा की छात्राओं द्वारा हितोपदेश कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका में उन्होंने विभिन्न कहानियों के माध्यम से मित्रता का महत्व, जीवन में रिश्तों एवं परिवार का महत्व, रानी पद्मावती की कहानी आदि का असरदार मंचन किया गया। अमिताशा विद्यालयों में शिक्षारत छात्राओं को इस मौके पर पुरस्कृत भी किया गया। अमिताशा की आल राउंडर छात्रा अनुष्का मिश्रा को एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डॉ. अमिता चौहान व एमिटी ग्रुप के डिप्टी वाइस चांसलर लेफ्ट. जनरल पीडी भार्गव ने ‘डा आशा भार्गव मेमोरियल अवार्ड’ प्रदान किया। इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डॉ. अमिता चौहान द्वारा अमिताशा को दान देने वाले और छात्राओं के शिक्षण जैसे पुनीत कार्य मे सहभागी बनने वालों को सम्मानित किया गया । वार्षिकोत्सव में रितनंद बलवेद एजुकेशन फाउंडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फाउंडेशन के ट्रस्टी अजय चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट एवं एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की चेयरपरसन दिव्या चौहान, एमिटी ऑनलाइन के वाइस प्रेसीडेंट अभय चौहान, अमोल चौहान आदि उपस्थित थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *