एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दुनिया में लहराया भारत का परचम

यूएसए के वारटन स्कूल आॅफ बिजनेस में जीता इनवेस्टमेंट कम्पीटिशन
– भारतीय छात्र बने वैश्विक स्तर के वित्तीय प्रतियोगिता के विजेता

नोएडा। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के सात छात्रों की टीम (द एल्केमी आॅफ इनवेस्टमेंट) ने अपनी बुद्धिमत्ता के बूते पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया। एमिटी स्कूल टीम ने यूएसए के प्रख्यात पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय के वारटन स्कूल आॅफ बिजनेस में हुई नाॅलेज एट वारटन हाईस्कूल इनवेस्टमेंट प्रतियोगिता 2018 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में विश्वभर के देशों की सैकड़ों टीमों ने हिस्सा लिया था। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने रीजन-2 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार चौहान एवं एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डाॅ. अमिता चौहान ने छात्रों को बधाई दी है।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ‘द एल्केमी आॅफ इनवेस्टमेंट’ में टीम लीडर जान्हवी विज सहित अनन्या गुप्ता, नीतीश लाल, वरुण मेहता, ऋषभ सिंह, विनायक मित्तल एवं साईं सृजन नेती शामिल थे। टीम ने एएलसीएचएमएसीआरओ माॅडल प्रस्तुत किया था, जो मैक्रो लेवल फैक्टर के जरिए अर्थव्यवस्था की समीक्षा करता है। माॅडल के अन्य भाग के अंतर्गत टीम ने वेबसाइट, फेसबुक पेज, टिविटर अकाउंट बनाया और उसका उपयोग मासिक न्यूज लेटर प्रदान करके वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए किया। प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ‘द एल्केमी आॅफ इनवेस्टमेंट’ के शिक्षक सलाहकार महावीर सिंह राणा को ‘‘टाॅप टीम सलाहकार ’’ की मान्यता प्रदान की गई। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डाॅ. अमिता चौहान ने प्रेसवार्ता में कहा कि एमिटी के छात्रों की टीम ने यह प्रतियोगिता जीतकर हमारे देश, विद्यालय, शिक्षकों एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है। एमिटी में हम छात्रों को सदैव इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। सभी छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा होती है, लेकिन यह विद्यालय की जिम्मेदारी है कि उस प्रतिभा को पहचानकर उसे आगे बढ़ने का मौका दे। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम के शिक्षक सलाहकार महावीर सिंह राणा ने कहा कि छात्रों की दोनों टीमें अपनी प्रतिबद्धता, निष्ठा एवं समयबद्धता के कारण पहले रीजनल राउंड में विजयी रहीं। इसके बाद टीम ने प्रतियोगिता को जीता। उन्होंने बताया कि छात्रों ने एक कदम आगे बढ़ाया और स्टाॅक मार्केट में अपना ज्ञान बढ़ाने में उन्हें चार माह लग गये। आज वे नेशनल स्टाक एक्सचेंज द्वारा सर्टिफाइड हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ‘द एल्केमी आॅफ इनवेस्टमेंट’ की टीम लीडर जान्हवी विज़ ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल एवं एमिटी विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से बेहतरीन शिक्षण का अनुभव प्राप्त हुआ। सात माह की विजयीपूर्ण यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालय में बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर एवं ग्रुप डिस्कशन सहित हमारे शिक्षक महावीर सिंह राणा एवं एमिटी इंटरनेशनल के पूर्व के छात्रों ने निजी साक्षात्कार में मदद की। जान्हवी ने एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सहयोग एवं एमिटी विद्यालय की प्रेरणा को वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता जीतने में सहायक बताया। यहां बता दें कि यूएसए के पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय के वारटन स्कूल आॅफ बिजनेस द्वारा आयोजित नाॅलेज एट वारटन हाईस्कूल इनवेस्टमेंट प्रतियोगिता का मकसद छात्रों के मध्य उद्योग, वित्तीय जानकारी, उद्यमिता व नेतृत्व के गुण को विकसित करना है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पूरे विश्व की लगभग 200 टीमों को तीन भागों (रीजन -1, रीजन-2 और रीजन-3) में बांटकर फाइनल 18 टीमों का फाइनल के लिए चयन किया था। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की दो टीमें ‘द एल्केमी आॅफ इनवेस्टमेंट’ एवं ’द पाइडपीपरसइन वेस्टमेंट’ ने अपनी वित्तीय रणनीति प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं विशेषज्ञों के सामने पेश की। निर्णायक मंडल ने नवोन्मेष निवेश निर्णय, जोखिम विविधता प्लान व वित्तीय रणनीति विकास की रचनात्मकता के लिए टीम को सराहा। इस प्रतियोगिता के फाइनल में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ‘द एल्केमी आॅफ इनवेस्टमेंट’ को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसमें उन्हें 2000 डाॅलर का नगद पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में वारटन रिसर्च डाटा सर्विसेस के फाइनेंशियल प्राॅडक्ट आर्किटेक्ट मुकुंदराव, यूएसए के डिल्वार्थ पाक्साॅन लाॅ फर्म के पार्टनर जाॅन ए. स्क्वायर, यूएसए के एर्बडीन स्टैंडर्ड इनवेस्टमेंट के कोरपोरेट स्टैटजी मैनेजर जाॅन गिलिस्पी, यूएसए के रिस्क असीस्टेंट नेटवर्क एक्सचेंज के चीफ कोलोबोरेटिव आॅफिसर व संस्थापक डैविड लारेंस, यूएसए के सिटी कोरपोरेट एंड इनवेस्टमेंट बैंक के लर्निंग एंड डवलपमेंट के ग्लोबल हैड डाॅ. स्काॅटस्टिंपफेल एवं यूएसए के वैनगार्ड के चीफ जर्नी आॅनर सारस अग्रवाल शामिल थे। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया हर पावर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रत्येक समूह के अनोखे निवेश रणनीति सहित अपनी प्रतिस्पर्धा के अनुभव व टीम की गतिशीलता को संक्षेप में बताता था। छात्रों को प्रस्तुति के लिए दस मिनट का समय दिया गया। पांच मिनट तक निर्णायक मंडल के सदस्य प्रश्न पूछते थे। इस अवसर पर प्रेसवार्ता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू सिंह, विजयी टीम के छात्रों के शिक्षक सलाहकार महावीर सिंह राणा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *