नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस CISCE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। ICSE मे जहां 98.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं ISC 96.2 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। मुंबई के स्वयं दास ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करके ऑल इंडिया लेवल पर टॉप किया है। दूसरी तरफ ISC में 7 छात्रों ने 99.5 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। रिजल्ट को देखने के लिए आप CISCE की ऑफिशल वेबसाइट www-cisce-org या www-results-cisce-org पर क्लिक कर सकते हैं।