नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 66000 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। मेरिट बेस्ड अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू होगा। इस बार एंट्रेंस के आधार पर जिन अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले होने हैं, उनके लिए भी इसी दिन से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। सभी पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 18 मई और एमफिल-पीएचडी के लिए 20 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। लास्ट डेट और कटऑफ की डेट अभी जारी नहीं की गई है। जल्द ही वेबसाइट में इन्फर्मेशन बुलेटिन अपलोड की होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन और दाखिला प्रक्रिया की जानकारी दे दी जाएगी। डीयू में यूजी के 61 कोर्सेज के लिए 55000 से ज्यादा सीटें हैं। 53 प्रोग्राम में मेरिट यानी कटऑफ के आधार पर एडमिशन होगा, 8 में एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन होंगे। साभार