गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के आई.टी. विभाग ने ‘‘माॅडलिंग एवं स्मियूलेशन’’ विषय पर शिक्षकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्रायोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों एवं काॅरपोरेट सेक्टर के लोगों ने भाषण दिए। इसमें कई काॅलेज के शिक्षकों ने भाग लिया। इस एफडीपी में माॅडलिंग एवं स्मियूलेशन के बारे में विस्तार से बताया गया।