सीएसएचपी स्कूल में मदर्स डे पर हुए मनमोहक कार्यक्रम

गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बड़ा मनमोहक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। वेलकम सांग, जन्म लेने से पहले बच्चा क्या सोचता है, समर सांग और बड़ा होने के बाद बच्चा माँ के रोकने पर कैसे बंदिशे महसूस करता है आदि कार्यक्रम बहुत पसंद किये गये। इससे पहले विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता, मैनेजर सविता गुप्ता, शैक्षिक प्रमुख तान्या और प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसकी विशेषता यह रही कि इसमें मदर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुकिंग विथ आउट फायर, मेहंदी कम्पटीशन, टाई क्नॉट, पहचानो कौन, बैलेंस विथ डांस, मेक द पिरामिड, सोलो डांस कम्पटीशन, अनलॉक द लॉक आदि कार्यक्रम मनमोहक थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *