नई दिल्ली। मानव संसाधन मंत्रालय जल्द ही नई एजुकेशन पॉलिसी का ऐलान करेगा। इसमें हिंदी को देश में अपना उपयुक्त स्थान मिलेगा। दरअसल एआईसीटीई के एक अवॉर्ड फंक्शन में एचआरडी स्टेट मिनिस्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही नई एजुकेशन पॉलिसी लाई जा रही है। जिससे हिंदी को अपने समाज में उपयुक्त महत्व मिल सकेगा। ऐसे आमतौर पर जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं, वह खुद को काफी हीन समझते हैं। उन्होंने कहा कि जब साल 1835 में एजुकेशन पॉलिसी लाई गई तो लॉर्ड मैकाले ने कहा था कि भारत के लोग भले ही वेशभूषा और खून से भारतीय रहें, मगर उनकी सोच अंग्रेजों के समान उन्नत है। हालांकि जब कभी हमने मातृभाषा को लेकर कुछ करना चाहा तो बात आगे नहीं बढ़ पाई। बता दें, एआईसीटीई के इस अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी में तकनीक क्षेत्र पर लिखी गई बेस्ट बुक्स के लेखकों को सम्मानित किया गया।