लाॅयन्स के शिविर में हुई 122 लोगों के ने़त्रों की जांच

नोएडा। लॉयन्स क्लब नोएडा द्वारा लगाये गये दूसरे निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जाँच शिविर में 122 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया। शिविर का आयोजन आर्य समाज मन्दिर, मेन दादरी रोड,सूरजपुर में सुवह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। नेत्रों की जाँच लॉयन्स आई हॉस्पिटल, गाजियाबाद की टीम ने की। इसमें 6 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय, कवि नगर ,गाजियाबाद में किया जायेगा। लॉयन्स क्लब नोएडा की पूरी टीम इस मौके पर उपस्थित थी। इसमें अध्यक्ष लायन डॉ निमेश कुमार, उपाध्यक्ष लायन विपिन बंसल, कोषाध्यक्ष लायन आरएन श्रीवास्तव, लायन नरेन्द्र कुच्छल, लायन आदित्य श्रीवास्तव एवँ नेत्र शिविर चेयरपर्सन लायन उमेश कुमार सहित अन्य लायन सदस्यों ने भाग लिया। सहयोगी संस्था के रूप में आर्य समाज मंदिर समिति से मूलचंद शर्मा, धर्मवीर आर्य, शिवदत्त आर्य, रतन लाल आर्य, कर्मवीर आर्य सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर में नेत्र रोगियों की निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। नेत्र जाँच में जिन निर्धन व असहाय रोगियों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें तत्काल चश्मे उपलब्ध कराए गए। डॉ निमेश कुमार ने बताया की अंधत्व निवारण अभियान के तहत लायंस क्लब इंटरनेशनल सम्पूर्ण विश्व में यह अभियान चलाता है।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *